याद कुछ यूँ करना की लबों पे मुस्कान ला सकूँ...................
याद कुछ यूँ करना की लबों पे
मुस्कान ला सकूँ
फ़रियाद कुछ यूँ करना की
अधूरे सपने सजा सकूं
तड़पा हूँ हर रोज़ तेरी याद मैं
काश फिर से तुझे पा सकूँ
खता थी मेरी जो दूर गया तुझसे
पलट जाए वक़्त कुछ ऐसे की अपनी गलतियां सुधार सकूँ
सोचा ना था की ऐसा भी मंज़र आएगा
तू मुझसे यूँ खफा हो जायेगा
एक मौका और दे
तेरी ज़िन्दगी फिर फूलों सी सजा सकूँ
तुझे देख के फिर से मुस्कुरा सकूँ!!!!!!!
तेरे लबों पे मुस्कान ला सकूँ!!!!!!!!!!!

मुस्कान ला सकूँ
फ़रियाद कुछ यूँ करना की
अधूरे सपने सजा सकूं
तड़पा हूँ हर रोज़ तेरी याद मैं
काश फिर से तुझे पा सकूँ
खता थी मेरी जो दूर गया तुझसे
पलट जाए वक़्त कुछ ऐसे की अपनी गलतियां सुधार सकूँ
सोचा ना था की ऐसा भी मंज़र आएगा
तू मुझसे यूँ खफा हो जायेगा
एक मौका और दे
तेरी ज़िन्दगी फिर फूलों सी सजा सकूँ
तुझे देख के फिर से मुस्कुरा सकूँ!!!!!!!
तेरे लबों पे मुस्कान ला सकूँ!!!!!!!!!!!

Comments
Post a Comment